जो आया मुझसे मिला
और कहा मुझे तुम पसंद आये
क्या मैं तुम्हारे साथ रह सकता हूँ
तुम्हारी क़लम की रोशनाई से ढ़ल सकता हूँ
हड़बड़ी में हिचकिचाते हुए
गड़बड़ी में क़लम उठाते हुए
मैंने कहा क्यों नहीं
तुम मुझे इतनी इज़्ज़त दे रहे हो
तो आओ, रहो मेरे पास
मेरे ख़्यालों में
मेरी कविता में, शायरी में
मुस्करा कर वो मेरे काग़ज़ पर उतर आया
अब वो सबके सामने इतराता है
अपनी जगह दिखाता है
बड़ा खुश नज़र आता है
पर जनाब इससे भी बेहतर
कहीं खूबसूरत ख़्याल भी मिले
दूर से बेहद मज़ेदार भी लगे
एक तो मेरे ग़ुसलख़ाने में नहाते वक़्त पहुँच गया
बड़ा अटपटा लगा मुझे
पर सोचा इतना ख़ूबसूरत ख़्याल!
मैंने उनका नाम ले लिया
एक दो बार ज़ोर से बोल भी दिया
कि याद रह जाएँ
मेरे साथ मेरे ज़ेहन में बस जाएँ
पर मुझे खूबसूरती पर भरोसा नहीं है
वो आपके पास रुकती
उन्हें घमंड होता है खुद पर
वो किसी और की कविता बनाना चाहते हैं
किसी ज़्यादा मशहूर और अक़्लमंद की
जिसका दुनिया में पहले से बड़ा नाम हो
काम कैसा भी हो
पर ऊंचे दाम हों
खैर 'दोस्त' गुसलखाने से मैं बाहर आया
कागज़ क़लम दावत को सजाया
बड़े शौक़ से जो सर झुकाया
पर... उस ख़्याल को नदारद पाया
वो किसी और की कविता बनाना चाहते हैं
किसी ज़्यादा मशहूर और अक़्लमंद की
जिसका दुनिया में पहले से बड़ा नाम हो
काम कैसा भी हो
पर ऊंचे दाम हों
खैर 'दोस्त' गुसलखाने से मैं बाहर आया
कागज़ क़लम दावत को सजाया
बड़े शौक़ से जो सर झुकाया
पर... उस ख़्याल को नदारद पाया